अन्य
    Thursday, March 13, 2025
    22 C
    Patna
    अन्य

      विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में एसएलआर से हुई फायरिंग में एक पुलिस जवान की मौत

      “प्रथम दृष्टया पुलिस जवान के गिरने से कारवाईन की गोली चलने की बात कही जा रही है, पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। समुचित जांच के बाद पूरी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। मौके पर पुलिस विभाग के साथ ही जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद हैं…

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के  बोधगया अवस्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में फायरिंग हुई है और फायरिंग में मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान को गोली लगी है। गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक सतेंद्र यादव को 3 गोली सीने में लगी है। उसकी ड्यूटी मुचलिंद सरोवर के पास लगी थी। एसएलआर की गोली लगी हैं।

      A policeman died in firing from SLR in World Heritage Mahabodhi temple complex 1गोली चलने आवाज के साथ ही मंदिर परिसर में सनसनी फैल गई है।बीटीएमसी प्रबंधन के साथ ही स्थानीय बोधगया थाना के साथ ही सिटी एसपी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं। सूचना के बाद फोरेंसिक जांच की टीम भी मौके पर पहुंची है और घटनास्थल से नमूने एकत्रित कर रही है।

      इस घटना के बाद तत्काल श्रद्धालुओं का प्रवेश महाबोधि मंदिर में रोक दिया गया है और समुचित जांच पड़ताल के बाद फिर से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

      इस संबंध में जिले के डीएम सह महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति  अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि महाबोधी मंदिर में पुलिस जवान को गोली लगने की घटना के संबंध उनकी बात बीसैफ के कमांडेंट से हुई है।A policeman died in firing from SLR in World Heritage Mahabodhi temple complex 2

      प्रथम दृष्टया पुलिस जवान के गिरने से कारवाईन की गोली चलने की बात कही जा रही है, पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। समुचित जांच के बाद पूरी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। मौके पर पुलिस विभाग के साथ ही जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद हैं।

      उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में विशेष कंपनी तैनात है। इसकी तैनाती 2013 में आतंकी घटना के बाद की गई थी। 2013 में महाबोधि मंदिर समेत बोधगया के कई जगहों पर सीरियल धमाके हुए थे, जिसमें कई बौद्ध भंते घायल हो गए थे।

      A policeman died in firing from SLR in World Heritage Mahabodhi temple complex 1उसके बाद तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। उस समय सीआईएसएफ की तैनाती की मांग की गई थी। पर बाद में केन्द्र और राज्य सरकार ने आपसी चर्चा के बाद बीएमपी जवानों की तैनाती का निर्णय लिया था। इसके लिए बीटीएमसी के प्रावधान में संशोधन किए गए थे।

      आतंकी घटना से पहले महाबोधि मंदिर में सुरक्षाकर्मियों के हथियार ले जाने की मनाही थी, पर बाद में इस नियम में बदलाव किया गया और अभी सैकड़ों महिला और पुरूष जवानों की ड्यूटी यहां मंदिर की सुरक्षा में लगी है। 2013 में सीरियल बम धमाके में शामिल कई आतंकियों को एनआईए ने सजा दिलवाई है।A policeman died in firing from SLR in World Heritage Mahabodhi temple complex 2

      2013 के बाद 2018 मे भी दलाई लामा के प्रवास के दौरान बोधगया को दहलाने की कोशिश की थी,पर समय रहते इसका पता चल गया था,और बोधगया में सीरियल विस्फोट होने से बच गया था। इस मामले की भी जांच एनआईए कर रही है। इस मामले में भी कई आतंकियो की गिरफ्तारी हुई है।

      महाबोधि मंदिर मे आज हुई फायरिंग में जवान सतेन्द्र की मौत की वजह कुछ अलग बताई जा रही है। पूरी जांच के बाद इस फायरिंग और मौत की वजह का पूरा खुलासा हो पाएगा, पर आज पुलिस जवान की हुई इस मौत ने एक बार फिर से 2013 और 2018 की आतंकी साजिश की घटना की याद दिला दी है।

      Related Articles

      error: Content is protected !!