पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पिछले पांच वर्षों से एक ही जगह पर बर्फ की तरह जमे राजस्व कर्मचारियों का अब जल्द तबादला होगा। जून का वेतन सभी राजस्व कर्मचारियों को नये तबादले वाले जगह से ही दिया जाएगा।
राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी डीएम को इसका निर्देश दिया है कि ग्रामीण इलाके में एक ही अंचल में पांच साल से जमे राजस्व कर्मचारियों को दूसरे अंचल में भेजा जायेगा।
साथ ही शहरी इलाके में दो साल से अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात राजस्व कर्मचारियों की ग्रामीण इलाके में तैनाती की जायेगी। सभी नगरपालिका, नगर पंचायत और नगर परिषद को शहरी इलाका माना गया है।
साथ ही वैसे राजस्व कर्मचारियों का भी तत्काल तबादला करने का निर्देश दिया है, जिसकी तैनाती की अवधि भले ही कम हो, लेकिन उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत आयी हो।
अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को तत्काल इस आदेश पर अमल करने तथा 30 जून तक हर हाल में तबादला कर दिये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि वो खुद अपनी निगरानी में ऐसे सभी राजस्व कर्मचारियों का तबादला सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि लंबी अवधि से राजस्व कर्मचारियों का तबादला नहीं हुआ है। इसके चलते कई जगहों पर पांच साल से अधिक समय से एक ही राजस्व कर्मचारी एक ही जगह पर तैनात हैं। यह राजस्व प्रशासन की पारदर्शिता के लिए सही नहीं है।
अपर मुख्य सचिव ने इसी महीने दस जुलाई तक ऐसे सभी राजस्व कर्मियों का तबादला कर मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया है। जून का वेतन सभी राजस्व कर्मचारियों को नये तबादले वाले जगह से ही दिया जाये।
गौरतलब है कि राज्य में वर्षों से राजस्व कर्मचारियों का तबादला नहीं होने से हजारों कर्मचारी एक ही हलका में पदास्थापित हैं। इसके कारण राजस्व कार्यों में पारदर्शिता नहीं रह गयी है।
अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स
इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम