इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। उत्तर प्रदेश के झांसी में आज दशहरा के दिन पर एक बड़ा स़क हादसा हुआ है।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार की शाम चिरगांव थाना क्षेत्र के छिरौना रोड पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रत होकर खंती में पलट गई। जिसमें सात महिलाओं और चार मासूमों समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि दतिया जिले के पंडोखर थानाक्षेत्र के गांव पंडोखर से करीब तीस लोग मन्नत पूरी होने पर ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली से जवारे लेकर चिरगांव थाना क्षेत्र के गांव छिरौना स्थित एक धार्मिक स्थल आ रहे थे।
इस दौरान शाम करीब चार बजे जैसे ही चालक ट्रैक्टर लेकर छिरौना मोड़ पहुंचा, तभी सामने अचानक एक जानवर आ गया। चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत सड़क किनारे खाई में पलट गया।
खाई में पानी भरा होने से सभी तीस लोग डूब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांव वाले मदद को दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई।
स्थानीय लोगों ने पानी में कूदकर हताहतों को निकालने लगे तभी कई थाना क्षेत्रों का पुलिस बल भी पहुंच गया। तब कक दुर्घटना स्थल पर ही 11 लोगों की सांसे थम चुकी थीं। वहीं, आधा दर्जन घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
मृतकों में पुष्पा (35) पत्नी जानकी, राजो (45) पत्नी कैलाश, प्रेमवती (41) पत्नी जसवंत, कुसुम (42) पत्नी मनीराम, सुनीता (35) पत्नी रवीन्द्र, पूजा (28) पत्नी अनिल, मुन्नी (47) पत्नी मोतीलाल और चार मासूम हैं। सभी मासूमों की उम्र डेढ़ से तीन साल के बीच में है।