हिलसा (संवाददाता)। हिलसा थाना पुलिस तकरीबन डेढ माह की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को अवैध शराब कारोबार का मुख्य सरगना बहादुर कुमार उर्फ सुनील कुमार को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की।
थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध शराब कारोबार का मुख्य सरगना बहादुर कुमार उर्फ सुनील कुमार गिरफ्तार हुआ।
मालूम हो कि तकरीबन डेढ माह पहले विदेशी शराब की डिलीवरी करते एक युवक धरया था। डिलीवरी ब्यॉय की निशानदेही पर शहर के पटेलनगर और राममूर्तिनगर मोहल्ले में छापेमारी की गयी।
इस दौरान दो सौ तेहत्तर बोतल विदेशी शराब के साथ तिरेसठ हजार रुपये और मोबाईल आदि जप्त हुआ था।
छापेमारी के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि शहर में शराब का अवैध कारोबार बहादुर कुमार और मृत्युजंय कुमार संयुक्त रुप से चलाता है। ये दोनो नवयुवकों को रुपये का लालच देकर अपने गैंग में शामिल कर उससे शराब की डिलीवरी करवाता है।
तभी से पुलिस गिरफ्त से दूर बहादुर कुमार और मृत्युंजय कुमार को तालाश रही थी। पुलिस को रविवार को तब सफलता मिली जब बहादुर कुमार गिरफ्त में आया।