पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन दूसरे सत्र की परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है। पहले जेइइ मेन 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होना था, जिसे बदल कर 4 अप्रैल से नौ अप्रैल कर दिया गया है।
एनटीए ने परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर परीक्षा शहर और परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन दिन पहले जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड में स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र व शिफ्ट की जानकारी दी जायेगी। परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी।
पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी। बीइ-बीटेक के लिए परीक्षा कुल पांच दिनों में 10 पालियों में होगी। 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पारी में होगी।
जेइइ मेन का रिजल्ट ऑल इंडिया रैंक के साथ 25 अप्रैल को प्रस्तावित है, लेकिन जेइइ एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में जेइइ मेन का रिजल्ट 20 अप्रैल तक जारी करना होगा। जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा तिथि पर लोकसभा चुनाव से कोई असर नहीं होगा।
पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को पत्नी ने ही मरवाई थी गोली, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार
सम्राट चौधरी का अबतक का सबसे गंदा बयान, जानें क्या कह डाला?
ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को बताया दिल्ली शराब घोटाला का किंगपिन !
8 अगस्त, 2021 तक डीएलएड कोर्स नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों को हटाने का आदेश
बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मारी, हालत गंभीर