पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का फैसला किया है।
केके पाठक ने खुद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को लेकर बिहार सरकार को चिट्ठी लिखी थी। इस पर बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है।
केके पाठक के बिहार से जाने के बाद उनके स्थान पर कौन शिक्षा विभाग का नया अपर मुख्य सचिव (एसीएस) होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।
केके पाठक ने जून 2023 में शिक्षा विभाग के एसीएस के रूप में पदभार संभाला था। उनकी कार्यशैली को लेकर राज्यपाल, तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और उनकी पार्टी आरजेडी के विधायक समेत कई लोग नाराज चल रहे थे।
सत्ता से आरजेडी के हटने के बाद भी केके पाठक लगातार शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने को लेकर कदम उठाते रहे। उनके फैसलों के कारण राजभवन से भी टकराव होता रहा। फिलहाल केके पाठक का स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बिहार सरकार से टकराव हो गया था।
इधर, बिहार से जाते-जाते केके पाठक ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की सैलरी पर रोक लगा दी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव ने चिट्ठी जारी कर 28 फरवरी को शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल नहीं होने वाले विश्वविद्यालयों के अधिकारियों से जवाब मांगा है। साथ ही उन सभी के वेतन पर रोक लगा दी है।
केके पाठक के केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने से बिहार के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव होगा। उनके स्थान पर कौन नया एसीएस होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iYbrIdxZdyk[/embedyt]
अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zZe0-cHUnak[/embedyt]
नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NAE5Mqp7qpo[/embedyt]
बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5BAyZVZ7kwY[/embedyt]
सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल
बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर