आधी आबादीबिग ब्रेकिंगराजनीति

लेखक देव कुमार ने अपनी नई पुस्तक ‘मैं हूँ झारखण्ड’ कल्पना सोरेन को भेंट की

राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। चर्चित लेखक देव कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन को अपनी नई कृति ‘मैं हूँ झारखण्ड’ भेंट की।

ज्ञातव्य हो कि लेखक ने अपनी पहली कृति बिरहोर-हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश की रचना कर सभी को आश्चर्यचकित किया था एवं देश-विदेश में पुस्तक चर्चित रही।

पद्मश्री बुलु इमाम ने इस शब्दकोश को 21 वीं शताब्दी का अनोखा प्रकाशन बताया था। देव कुमार की दूसरी कृति मैं हूँ झारखण्ड भी जेएसएससी एवं जेपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की पहली पसंदीदा बन चुकी है।

यह पुस्तक शोध आधारित, बेहतरीन डिजाइन एवं अद्यतन आँकड़ों के कारण अपनी अलग पहचान प्रकाशित होने के कुछ महीनों बाद ही बना चुकी है।

कल्पना सोरेन ने कहा कि ऐसे ही कार्यों से भाषा-संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन होता है। लेखक को मेरी ओर से अनंत शुभकामनाएं। मौके पर डॉ. अभय सागर मिंज, प्रदीप मौर्य, युगेश भारती इत्यादि उपस्थित थे।

Back to top button