नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। अब बिहार में भी यूपी की तर्ज पर अपराधियों के घर पर बुलडोजर और जेसीबी मशीन चलाई जा रही है।
खबरों के मुताबिक नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके के अलोदिया गांव में बीते 19 जनवरी की रात पूर्व के विवाद को लेकर गोलियां चली, जिसमें 19 वर्षीय विकास कुमार उर्फ मुस्कान को गोली लगी और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस मामले में गांव के ही अतुल सिंह उर्फ बजरंगी, संजय सिंह और उनके पुत्र सुशांत सिंह उर्फ सोनी सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इन लोगों के घर पर पहले इश्तिहार चिपकाए गए जब यह लोग हाजिर नहीं हुए।
उसके बाद बिहार शरीफ कोर्ट के निर्देश पर सदर डीएसपी डॉक्टर शिवली नोमानी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची और नामजद अभियुक्तों के घर पर जेसीबी मशीन चला कर घर की कुर्की जब्ती की गई। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया।
- बिहारः वर्चस्व की जंग में बस मालिक को गोलियों को भूना, मौत से दहशत
- पटना में महिला से चेन स्नेचिंग के दौरान 4 लोगों को मारी गोली
- जयशंकर प्रसाद स्मृति पुरस्कार से सम्मानित हुए खोरठा गीतकार विनय तिवारी
- गिरिडीह सांसद की पत्नी होंगी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी, कल करेंगी नामांकन
- बिहारः बेगोजगारों के लिए खुशखबरी, 7वें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर आया बड़ा बयान