देशबिग ब्रेकिंग

सॉफ्टवेयर इंजीनियर गैंगरेप मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, 2 नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

चाईबासा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड में चाईबासा पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर गैंगरेप मामले का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में शिवशंकर करजी उर्फ बाज, सुरेन देवगम, पुरमी देवगम उर्पु सेटी, प्रकाश देवगम उर्फ पेट्रा शामिल है। इनके आलावा दो नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।

इनके पास से पीड़िता का वॉलेट, 4500 रुपये, आधार कार्ड, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड, तीन पासपोर्ट फोटो बरामद किया गया है।

पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि 20 अक्टूबर की शाम पुराना चाईबासा स्थित हवाईअड्डा मैदान में 9-10 अज्ञात युवकों द्वारा एक युवक एवं युवती के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी करते हुए, युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।

घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए मामले का खुलासा करने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन करते हुए हवाईअड्डा मैदान के आसपास स्थित गांवों शालीहातु, टेकराहातु, मुण्डुएदल, बारीपोखर, सिंह पोखरिया, कुदुबेड़ा, पुराना चाईबासा के वैसे युवकों का प्रोफाईल तैयार कर सत्यापन किया, जो हवाईअड्डा मैदान में निरंतर आते-जाते थे।

श्री शेखर ने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि उक्त मैदान में सुरेन देवगम, सेटी, समीर, विष्णु खंडाइत, डेम्बो, पेट्रा, बाज, गुरा, सागेन हमेशा आकर बैठते है। घटना के बाद से इनकी गतिविधि काफी संदेहास्पद है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद एसआईटी टीम द्वारा छापामारी के कम में सुरेन देवगम, पुरमी देवगम उर्फ सेटी, प्रकाश देवगम उर्फ डेम्बो, सोमा सिंकु उर्फ पेट्रा, शिवशंकर करजी उर्फ बाज को अभिरक्षा में लेकर एवं अन्य दो नाबालिग लड़कों से पूछताछ किया। तब ये सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया।

शिवशंकर करजी उर्फ बाज के स्वाकारोक्ति बयान के आधार पर काण्ड में लूटे गये पीड़िता का पर्स एवं उसमें रखा पीड़िता का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस और 4500 / रूपये एवं अन्य सामग्री शिवशंकर करजी उर्फ बाज के घर से बरामद किया गया है।

घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गये वस्त्र को जिसका उल्लेख प्राथमिकी में पीडिता द्वारा किया गया है, को एसआईटी टीम द्वारा विधिवत् जप्त किया गया है। काण्ड में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार एवं 02 बालक को निरूद्ध किया गया है।

एसपी ने बताया कि टीम में एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल, एसडीपीओ दिलीप खलखो, इकुड डुंगडुंग, निरंजन तिवारी, प्रवीण कुमार, बिरेन्द्र कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, पवनचन्द्र पाठक, तनुश्री भट्ट, रवि रंजन, सागेन मुर्मू, रंथ उरांव, उपमावती तिर्की, सौरभ कुमार ठाकुर सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button