देशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीति

जदयू विधायकों को सीएम नीतीश का फरमान- अगले 72 घंटे तक पटना से बाहर न जाएं

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क)। बिहार में बढ़ते घटते तापमान और आंधी तूफान के बीच सियासी तूफान की भी सुगबुगाहट दिख रही है।

पहले राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू में उम्मीदवार के नाम को लेकर खींचतान चल रही है तो अब जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक की तिथि निर्धारित होने के बाद एनडीए में घमासान दिख रहा है।

राजनीतिक उथल पुथल की सरगर्मी के बीच सीएम नीतीश कुमार ने अपने पते खोलने शुरू कर दिए हैं। सोमवार दोपहर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के तमाम विधायकों को पटना आने का आह्वान किया है।

उन्होंने विधायकों से कहा है कि अगर वे अपने क्षेत्र में हैं तो फ़िलहाल पटना में ही कैंप करें। उनके फ़रमान के बाद पटना में जदयू विधायकों का आना शुरू हो गया है।

जदयू ने  विधायकों को अगले 72 घंटे तक पटना से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। चर्चा ये भी है कि तेजस्वी यादव के पटना लौटने का इंतज़ार किया जा रहा है।

बता दें कि इफ़्तार पार्टी से बहाने नीतीश कुमार दो दफे तेजस्वी से मिल चुके हैं। वहीं,जातीय जनगणना के बहाने तेजस्वी नीतीश कुमार के घर जाकर उनसे साथ बंद कमरे में गुफ़्तगू कर चुके हैं।

ऐसे में सवाल येशह है कि क्या नीतीश कुमार वाक़ई कोई निर्णायक फ़ैसला लेने जा रहे हैं। देखा जाए तो मई महीने के इस आखिरी हफ्ते में बिहार की राजनीतिक करवट बदलने की आसार दिख रहा है।

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष के क्षेत्र में खनन माफियाओं की मिसाल तो देखिए!

खनन पट्टा मामले में हेमंत सरकार को बचाने के लिए समझें झामुमो का प्लान A और B

प्रेम प्रसंग मामले में एक युवती समेत 3 नाबालिग की हत्या कर शव को यूं रेल पटरी पर रख दिया !

जानें क्या है लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई की नई एफआईआर,12 आरोपियों में कौन-कौन हैं शामिल

राबड़ी आवास समेत दिल्ली-पटना में लालू यादव के कुल 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button