अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव की घोषणा, बिहार के 5 सीटों पर 10 जून को होगी वोटिंग

      नई दिल्ली (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की कुल 57 सीटों के लिए चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है। इसमें बिहार की 5 सीटें भी शामिल हैं।

      राज्यसभा के लिए बिहार से जिन सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, उनके सदस्यों का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है। इनमें केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह के साथ आरजेडी की मीसा भारती, भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे के और शरद यादव की सीट शामिल है। शरद यादव की सदस्यता तो 4 दिसंबर 2017 से ही खाली मानी जा रही है।

      चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में 5 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होनेवाले हैं। शिड्यूल के अनुसार 24 मई को राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। 31 मई तक के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पायेंगे।

      1 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। 3 जून तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है।

      10 जून को वोटिंग की तारीख रखी गयी है। इस दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 10 जून को ही शाम 5 बजे से वोटों की गिनती की जायेगी और पूरी प्रक्रिया 13 जून तक पूरी कर ली जायेगी।

      BPSC प्रश्न पत्र लीक मामले में किसको बचानी चाह रही है सरकार ?

      पूजा सिंघल मामले में बोले सीएम- ‘जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी’

      आय से अधिक संपति मामले में IAS पूजा सिंघल को ED ने किया गिरफ्तार

      नसेड़ी पिता ने अपने मासूम बेटा और बेटी की हत्या कर लगाई फाँसी, मौत

      नालंदाः रंगदारी में कोल्ड ड्रिंक नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!