अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      आय से अधिक संपति मामले में IAS पूजा सिंघल को ED ने किया गिरफ्तार

      रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। पूरे देश में चर्चित झारखंड की IAS पूजा सिंघल और उनके उनके पति अभिषेक झा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है।

      IAS अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने सोमवार को समन जारी किया था। वह समन जारी होने के बाद मंगलवार को वे ईडी कार्यालय में हाजिर हुई

      ईडी अधिकारियों ने उनसे उनकी आमदनी के स्रोत, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नगद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे। कल ईडी अधिकारियों ने सिंघल से 9 घंटे तक पूछताछ की थी।

      सिंघल खूंटी में मनरेगा के धन के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं।

      पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एजेंसी ने उनके कारोबारी पति अभिषेक झा का भी बयान दर्ज किया जिसके उनकी गिरफ़्तारी हुई।

      नसेड़ी पिता ने अपने मासूम बेटा और बेटी की हत्या कर लगाई फाँसी, मौत

      नालंदाः रंगदारी में कोल्ड ड्रिंक नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या

      भ्रष्टाचार है महारोगः  नेता, ब्यूरोक्रेट और ठेकेदार की तिकड़ी है बड़ा खतरनाक

      आर्थिक अपराध इकाई ने BPSC पेपर लीक मामले में बीडीओ समेत 4 को दबोचा

      पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को बिहार शरीफ कोर्ट ने दी 2.5 हजार जुर्माना की सजा, जानें क्या था मामला

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!