अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      निगरानी ने पुलिस एएसआई को ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा

      जहानाबाद (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। आज गुरुवार को बिहार के जहानाबाद  जिले में निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक एएसआई को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

      आरोपी एएसआई एक केस की पैरवी के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा। निगरानी की इस कार्रवाई से घोसी थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

      जानकारी के मुताबिक घोसी थाने में पदस्थापित एएसआई उपेन्द्र कुमार मेहता ने थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी रामसुंदर सिंह से एक केस के सिलसिले में 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था।

      पीड़ित ने निगरानी विभाग में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। निगरानी की टीम ने जांच में इस मामले को सही पाया और जाल बिछाकर उसे 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

      फिलहाल निगरानी विभाग की टीम आरोप एएसआई से जहानाबाद परिसदन में पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद टीम उसे अपने साथ लेकर पटना रवाना हो जाएगी। जहां उसे निगरानी कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

       

      स्कूल में छात्र-छात्रा कर रहे थे गंदा काम, महिला रसोईया ने डांटा तो दिनदहाड़े मार दी गोली

      फैमिली पॉल्टिक्सः देर रात बोरिया बिस्तर लेकर राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, क्योंकि…

      नालंदाः कुदरत का करिशमा, कहीं न देखा होगा ऐसा विचित्र बच्चा !

      राजद नेता को राबड़ी आवास के बंद कमरे में नंगा कर पीटने के आरोपी लालू पुत्र तेजप्रताप अब देगें पार्टी से इस्तीफा

      सीएम हेमंत सोरेन पर रघुवर दास का एक और बड़ा हमला, कहा- ‘पत्नी कल्पना सोरेन समेत करीबी…’

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!