देशराजनीति

प्रधानमंत्री आज-कल कर्नाटक में, 27 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात

नई दिल्ली (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) और कल (मंगलवार) कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो बेंगलुरु में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु जाएंगे। वहां वे सीबीआर) का उद्घाटन करेंगे और बागची-पार्थसारथी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वे दोपहर लगभग 1:45 बजे डॉ. बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (बेस) बेंगलुरु का दौरा करेंगे। इस दौरान बेस यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन और अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

वे राष्ट्र को 150 ‘प्रौद्योगिकी हब’ भी समर्पित करेंगे। इन्हें कर्नाटक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को बदलकर विकसित किया गया है।

इसके बाद लगभग 2:45 बजे प्रधानमंत्री बेंगलुरु के कोम्मघट्टा पहुंचेंगे। वहां वे 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाम लगभग 5:30 बजे प्रधानमंत्री महाराजा कॉलेज ग्राउंड मैसूर में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे।

यहां वे नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच ऐंड हियरिंग (एआईआईएसएच) में ‘संचार विकार वाले व्यक्तियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद लगभग 7:00 बजे प्रधानमंत्री श्री सुत्तूर मठ मैसूर जाएंगे। लगभग 7:45 बजे वे श्री चामुंडेश्वरी मंदिर मैसूर जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मैसूर पैलेस ग्राउंड में सुबह करीब 06:30 बजे सामूहिक योग प्रदर्शन में हजारों प्रतिभागियों के साथ हिस्सा लेंगे।

नई प्रतिभाओं को तलाश और तराश रही है भारत की खेल नीति : प्रधानमंत्री

युवाओं और सेना के हित में नहीं  है ‘अग्निपथ’ योजना, जारी रहेगा विरोध : प्रियंका गांधी

रक्षा मंत्री संग समीक्षा बैठक के बाद तीनों सेनाध्यक्षों का ऐलान- ‘वापस नहीं होगी अग्निपथ योजना’

‘अग्निपथ’ को लेकर नए ऐलान की तैयारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई आपात समीक्षा बैठक

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के साथ खड़ी है कांग्रेस : सोनिया गांधी

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button