सिमडेगा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड प्रदेश के सिमडेगा जिला के बांसजोर ओपी थाना पुलिस द्वारा 55 लाख रुपए के जेवर के गोलमाल मामले में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सिमडेगा एसपी के आदेश से गठित एसआईटी ने जिन तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनमें बांसजोर ओपी प्रभारी आशीष कुमार सहित, दारोगा संदीप कुमार और पुलिस चालक शाहिद रजा खान शामिल हैं।
बता दें कि सिमडेगा एसपी के आदेश पर इस मामले की जाँच के लिए एक 11 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई है और जांच के घेरे में आने के बाद बांसजोर थाना प्रभारी को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था।
खबरों के मुताबिक पूरा मामला रायपुर से 80 लाख के गहनों की लूट से जुड़ा है। इस मामले की पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जांच हुई है।
इस कांड में पुलिसकर्मियों ने रिकवर किए गए जेवरातों के बारे में आधी-अधूरी जानकारी शेयर की थी और बरामद हुए गहनों की पूरी रिकवरी नहीं दिखाई गई थी। पुलिसकर्मियों से हुई पूछताछ के बाद ही ये गहने बरामद किए गए हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर में ज्वेलरी शोरूम से 80 लाख के गहनों की चोरी हुई थी। इस मामले में सिमडेगा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सिमडेगा पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के गहने बरामद किए थे।
हालांकि 2 दिनों तक आरोपियों को पकड़ने के बाद इसकी सूचना छत्तीसगढ़ पुलिस से छिपाई गई थी। इसके बाद 2 आरोपियों की गिरफ्तारी और 25 लाख के जेवरों की रिकवरी की ही जानकारी दी गई थी।
मामले को लेकर रायपुर पुलिस ने सिमडेगा के बांसजोर ओपी के पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर आशंका जाहिर की थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ सबूत शेयर किए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बांसजोर ओपी प्रभारी को तब सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।
- पटना के धनरुआ में पुलिस टीम और मुखिया समर्थकों में मुठभेढ़, 4 को गोली लगी, 1 की मौत, थानेदार का सिर फटा, इंस्पेक्टर गंभीर, दर्जनों जख्मी
- कोलकाता में सजायाफ्ता 9 आतंकियों की पटना स्पेशल कोर्ट में पेशी, NIA ने माँगी रिमांड
- औरंगाबाद में यूं फेंका मिला फुलवारीशरीफ से चोरी ATM का खाली बक्सा, 21 लाख रुपए गायब
- ADJ उत्तम आनंद मौत मामले में CBI की चार्जशीट पर HC हुआ नाराज
- 9 नवंबर को पद्मश्री से विभूषित होंगी छुटनी महतो, जानें कौन हैं झारखंड की यह शान