आस-पड़ोसजरा देखिए

शादी से इंकार करने पर होमगार्ड जवान ने युवती का आपत्तिजनक फोटो किया वायरल

शेखपुरा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में एक युवती का फोटो के साथ आपत्तिजनक छेड़छाड़ कर इसलिए वायरल कर दिया गया कि उसके परिजन ने शादी से मना कर दिया।

बताया जाता है कि मधेपुर गांव निवासी अनिल चौधरी ने अपनी पुत्री को शादी के लिए नवादा जिले के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र से विजय चौधरी एवं उसका पुत्र रंजीत कुमार समेत कई लोग देखने आए थे।

लेकिन लड़की पक्ष वालों को लड़का रंजीत को किसी कारणवश पसन्द नहीं आया और उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया।

इससे बौखला कर रंजीत कुमार ने लड़की का फेक फेसबुक अकाउंट बना लिया और उससे उसका तस्वीर को दूसरी लड़की की तस्वीर के साथ जोड़ उपर गलत-सलत लिख उसे वाइरल कर बदनाम करना शुरू कर दिया।

उस वायरल फ़ोटो को लेकर जब लड़की के परिजन ने आपत्ति प्रकट की तो लड़के ने फोन के माध्यम से उनके साथ गाली गलौज करने लगा।

इससे परेशान होकर लड़की के भाई शेखपुरा एसपी कार्तिके शर्मा से मिलकर लिखित आवेदन दिया है और उस लड़के के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

एसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है। रंजीत होमगार्ड जवान के रुप में भोजपुर जिला पुलिस में कार्यरत बताया जाता है।

बालू का तेल लगाने वाले IPS सुधीर पोरिका और राकेश दुबे का जेल जाना तय
समस्तीपुर एसपी को दलसिंहसराय कोर्ट ने दिखाया आयना, कहा- ‘नहीं है कानून की जानकारी, प्रशिक्षण लें’
जिस नाबालिग के 4 अपहर्ता गए जेल, वह लड़की 3 साल बाद भी लापता !
राजनीति से जुड़ा जिम ट्रेनर गोलीकांड, पूर्व IPS ने DGP को लिखा पत्र- ‘आरोपी को CM का सरंक्षण’
बिप्रसे अफसरों का गिरता स्तर, मधुबनी में तो इस नवोदित महिला अफसर ने हद मचा रखी है !

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button