अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      सीएम को जान से मारने की धमकी मामले में इंटरपोल की मदद लेगी सीआईडी

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच तेजी हो गई है। अब मामले की जांच कर रही सीआईडी इंटरपोल की मदद लेगी।

      खबर है कि मुख्यमंत्री को जिस तकनीक के सहारे बार-बार जान मारने की धमकी दी गई है, सीआईडी जाँच में उसका इंटरनेट सर्वर जर्मनी देश में स्थापित होने की बात सामने आई है।

      इसीलिए मामला विदेश से जुड़े होने की वजह से अब झारखंड सीआईडी की साइबर थाना की पुलिस इंटरपोल की मदद लेगी।

      इस संबंध में साइबर थाना के जांच पदाधिकारी ने इंटरपोल से मदद के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। कोर्ट के आदेश पर अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल से जांच में मदद मांगी जाएगी।

      बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उड़ा देने की धमकी दी गई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी गई थी। इसके बाद में दो अन्य बार अलग-अलग मेल के जरिए धमकी भेजी गई थी। हर बार धमकी भरा मेल भेजने में विदेशी सर्वर का ही इस्तेमाल हुआ था।

      साइबर थाना की जांच में यह बात सामने आयी है कि जिन सर्वर का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी दी गई थी, वह जर्मन में स्थापित एक कंपनी का सर्वर है।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!