रांची। देश में इन दिनों पत्रकारों की हत्या और उनपे हमले की वारदातें बढ़ी हैं, अधिकांश मामलों में उन पत्रकारों को निशाना बनाया गया, जो बड़ी ही बेबाकी से सच्चाई को सामने लाने की कोशिशें करते रहे| वैसे पत्रकार जिन्होंने बड़ी ही निष्ठा के साथ पत्रकारिता के आदर्शों को परवान चढ़ाया, वे या तो मार दिए गए या उनकी जुबां को खामोश कर देने की नाकाम कोशिशें हुई, गत माह झारखण्ड, बिहार, यूपी और देश के अन्य हिस्सों में घटी घटनाएं इसकी तस्दीक भी करती हैं| बिहार के सिवान के पत्रकार स्वर्गीय राजदेव रंजन को सरेआम सियासत और अपराध के गठजोड़ की शक्तियों ने मार डाला| आज उनकी पत्नी आशा रंजन को बिहार के अपराधियों द्वारा लगातार धमकियां मिल रही है|
तीन बार उन्हें जान से मारने और केश उठा लेने की धमकी दी गयी| इस मामले को इन्डियन फेडरेशन और वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय के विक्रम राव ने गंभीरता से लेते हुये सभी राज्य इकाइयों से केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया था| IFWJ की झराखण्ड इकाई ने भी इसे गंभीरता से लेते हुये दिवंगत पत्रकार की पत्नी को सुरक्षा देने और दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर आज रांची सहित सभी जिला एवं प्रखण्ड कमिटी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
आज रांची में प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ हसन, प्रदेश सचिव अरविंद प्रताप, राज़नामा के संपादक मुकेश भारतीय, कोषाध्यक्ष बी सी सरकार, मो इमरान एवं सुबोध कुमार ने एडीएम गिरजाशंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। वहीँ प्रदेश संगठन सचिव रामरंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में पाकुर, प्रदश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जमशेदपुर, प्रदेश महासाचिव संजय पांडेय के नेतृत्व में पलामू, प्रदेश संयुक्त सचिव ज़फ़र हुसैन के नेतृत्व में हुसैनाबाद, प्रदेश संयुक्त सचिव राजेश चौबे के नेतृत्व में घाटशिला, प्रदेश सचिव रामगोपाल जैना के नेतृत्व में चक्रधरपुर, प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष वर्मा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर, में ज्ञापन सौंपा गया। झराखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जमशेदपुर, पलामू, सिमडेगा, कोडरमा,धनबाद, चाईबासा,पाकुर,गढ़वा, साहेबगंज, सिमडेगा, लातेहार, चतरा, घाटशिला, जगन्नाथपुर, हुसैनाबाद अनुमंडल इकाई ने भी ज्ञापन सौंपा।