अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      दुमका स्पैनिश वुमन गैंगरेप मामले में अबतक 8 आरोपी गिरफ्तार

      दुमका (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। दुमका पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीते 1 मार्च की रात हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के समीप स्पैनिश महिला के साथ हुए गैंगरेप में शामिल 5 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

      दुमका पुलिस ने 3 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही अब तक महिला से गैंगरेप व दंपति से लूटपाट मामले में कुल आठ दुष्कर्मियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।

      गिरफ्तारी के बाद सभी अपराधियों को दुमका कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

      बता दें कि आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद उनके पति की स्मार्टवॉच, डायमंड की अंगूठी, पर्स, ब्लूटूथ, स्पेन बैंक का क्रेडिट कार्ड, बांग्लादेशी सिक्के, 11 हजार भारतीय रुपये और 300 यूएस डालर लूट लिए थे।

      साहिबगंज में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक दुर्लभ प्रजाति का मछली, देखते ही मार दें!

      अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR

      नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर  

      बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे

      सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल

      4 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!