Home देश 60 टन प्याज लोडेड 3 ट्रकों को फाइन लेकर छोड़ा

60 टन प्याज लोडेड 3 ट्रकों को फाइन लेकर छोड़ा

पाकुड (संवाददाता)। पाकुड जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में जिला टास्क फोर्स टीम ने शक के आधार पर हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क पर रानीपुर मोड़ के समीप तीन प्याज लदे ट्रक को पकड़ा।

टीम में उपायुक्त दिलीप कुमार झा,पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल एसडिओ जितेंद्र कुमार देव , डीटीओ राम कुमार मण्डल आदि उपस्थित थे।

उन्होंने सभी ट्रकों को पकड़ कर हिरणपुर थाना को सौंप दिया।ट्रको में 60 टन प्याज लोड था, जिसके ऊपर त्रिपाल बंधा हुआ था।

जानकारी के अनुसार ट्रक सख्या JH12 F 1740 , JH 12F 7323  एवं JH02 AJ 5393 में उज्जैन से प्याज लोड कर बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। जिसे पकड़कर हिरणपुर थाना को सुपुर्द किया गया। मंगलवार को डीटीओ राम कुमार मंडल थाना पहुंचकर ट्रकों का कागजात जांच किया।

इस सम्बन्ध म डीटीओ ने बताया कि सभी कागजातों की जाँच कर ली गई है। एक गाड़ी का टेक्स फेल व दो गाडियो का ड्रावरी लाइसेंस में गड़वडी पाया गया है। लाइसेन्स छोटे गाड़ी का है, जिस कारण तीनो से फाइन शुल्क लेकर छोड़ दिया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version