Home आस-पड़ोस 2019 चुनाव की तैयारी को लेकर सरायकेला प्रशासन ने कसी कमर

2019 चुनाव की तैयारी को लेकर सरायकेला प्रशासन ने कसी कमर

0

सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर एक ओर जहां राजनीतिक पार्टियां अपने- अपने तरीके से तैयारियों में जुट गई है, वहीं प्रशासन ने भी मिशन 2019 की तैयारी शुरू कर दी है।

इसी संदर्भ में सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय सभागार में आज जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने जिले के तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।SARAIKELA DC 1

इस बैठक में जिले के पुलिस कप्तान ने भी शिरकत की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए साफ तौर पर कहा कि आगामी आम चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ियों को जल्द दुरूस्त करने से लेकर मतदान और मतगणणा पोलिंग पार्टियों के लिए ट्रांसपोटेशन, ईवीएम की सुरक्षा से संबधित सभी विषयों पर अधिकारियों को निर्देश दिया।

करीव तीन घंटे तक चले इस मैराथन बैठक में उपायुक्त पूरे लय में नजर आए और एक एक अधिकारियों के लिए जवाबदेही तय करते नजर आए।

जिले के एसपी ने भी जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग करने और भयमुक्त मतदान कराने को लेकर आश्र्वस्त किया और कहा कि जिला पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version