देशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीतिसोशल मीडिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के पोते को गोली मारने के मामले में 2 गिरफ्तार, राजगीर डीएसपी की वीडियो ट्वीट

2 arrested for shooting grandson of former Union Minister RCP Singh Rajgir DSP tweets video 2बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के धरहारा गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के पोते पिंटू उर्फ प्रगति कुमार को गोली लगने की घटना में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला पूर्व आपसी विवाद का लग रहा है। घटना में औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

नालंदा पुलिस ने जारी वीडियो ट्वीट में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही इस मामले में संलिप्त अन्य सभी लोगों को दबोच लिया जाएगा।

डीएसपी ने यह भी बताया है कि प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला है कि इन दो गुटों के बीच पूर्व से ही आपसी रंजीश रहा है। इस संबंध में पहले लहेरी थाना एक प्रथमिकी दर्ज की गई है। वह घटना वर्ष 2020 की है, तभी से दोनों के बीच आपसी रंजिश चली आ रही है। कल की घटना उसी से जुड़ी घटने की प्रतीत होती है।

डीएसपी ने कहा है कि पुलिस फिलहाल अन्य बिन्दुओं पर भी गंभीरता से जांच कर रही है। इसमें अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है। सिलाव थानाध्यक्ष अभी पटना अस्पताल (जहां जख्मी का ईलाज हो रहा) में कैंप कर रहे हैं। लिखित सूचना मिलते ही तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button