हिलसा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिले के हिलसा नगर एवं उसके आसपास के इलाके में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेदकर 127 वीं जयंती के मौके पर लोगों ने उन्हें याद कर उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अम्बेदकर पार्क में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी एवं सभी दलों के नेता एवं शिक्षाविद् तथा समाजसेवियों ने माल्यार्पण किया। सबों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर एसडीओ सृष्टि राज सिंहा, डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, विधान पार्षद हीरा बिंद, रीना यादव, पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद सिंह, प्रमुख रमेशचंद्र चौधरी, डॉ आरके राजू, कोषागार पदाधिकारी संजय कुमार, भाजपा नेता अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, जदयू नेता मो. एहसान खां, समाजसेवी उमेश रविदास, शिक्षाविद राजकिशोर यादव, स्वामी सहजानंद, रामचंद्र रविदास आदि मौजूद थे।
इसी प्रकार मई, योगीपुर एवं पिलिच में भी बाबा साहेब की जयंती मनायी गई।
वक्ताओं ने दलितों एवं पिछड़ों को संगठित और शिक्षित कर अधिकार दिलाने के बाबा साहेब के सपनों को साकार करने पर बल दिया।
इस मौके पर ईश्वर पासवान उर्फ लाठी सिंह, सियाशरण आर्य, शिक्षक रामलाल पासवान, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अवनी देवी, सुनीता देवी, चिकनिया देवी, प्रेम पासवान, रवि पासवान, नगीना पासवान, रामदेव पासवान, रामबालक पंडित, प्रदुमण पंडित, जागो राम, शिव ठाकुमर, रामप्रवेश मिस्त्री, श्रवण पंडित, कारु राम, बिंदा रविदास, राजकिशोर प्रसाद, बालेश्वर पासवान, फेकु मांझी, विजय मांझी, बली मियां, मो. इशान, लखन मांझी, बच्चु राम, नरेश चौधरी, तिलकचंद प्रसाद, छोटन बिंद, धर्मेन्द्र कुमार, उमाशंकर रविदास, नागेन्द्र रविदास, रामायण रविदास, अवधेश बिंद, डॉ शंभु चौधरी एवं रामजी चौधरी आदि मौजूद थे।