Home आस-पड़ोस हिलसा एसडीओ के निर्देश पर जांच करने स्कूल पहुंची चंडी बीईओ

हिलसा एसडीओ के निर्देश पर जांच करने स्कूल पहुंची चंडी बीईओ

NALANDA EDUCATION FROUDनगरनौसा (संवाददाता)। नालंदा जिले के चंडी प्रखंड के बीईओ बिंदु कुमारी शनिवार के दिन अचानक प्रो. रामकिशुन बालिका प्लस टू स्कूल पहुंची और प्रधानाध्यापिका समेत सभी शिक्षकों की जमकर क्लास लगाई।

बीईओ हिलसा के एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा के निर्देश पर स्कूल की 10वीं की उतर पुस्तिका खुले बाजार में बिकने की बाबत जांच करने पहुंची थी।

बताते दें कि एक दिन पहले प्रो. रामकिशुन बालिका पल्स टू स्कूल में विद्यालय के ही एक शिक्षक के द्वारा परीक्षा की कॉपी पचास रुपये में बेचने का मामला प्रकाश में आया था, जिसकी सूचना मिलते ही हिलसा एसडीओ ने इसकी तत्काल जांच-कार्रवाई करने के निर्देश चंडी बीईओ को दी।

उसके बाद चंडी बीईओ बिंदु जब स्कूल पहुंची तो सभी शिक्षकों ने एक सुर में स्कूल की कोई उतर पुस्तिका बाहर जाने से साफ इंकार करते हुये अनभिज्ञता प्रकट की।

हालांकि बीईओ शिक्षकों के इंकार से काफी असंतुष्ट दिखी और मामले की गहराई से जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने बात कही है।

संभव है कि कल चंडी बीईओ उक्त स्कूल की छात्राओं से मिलेगी और यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि उतर पुस्तिका बेचने के गोरखधंधे में कौन-कौन संलिप्त हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version