सरिया(आसिफ अंसारी)। रविवार की देर शाम लगभग सात बजे के करीब सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर दो जबरदस्त बिस्फोट हुये। ठीक इसी समय पटना हटिया सुपर एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर खडी थी।
विस्फोट के आवाज के बाद स्थानीय स्टेशन अधिकारी व कर्मचारी एंव रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व स्थानीय लोग भी पहुंचे। बिस्फोट स्थल पर क ई जगह खून के छींटे बिखरे पाए गये।
घटना के बाद माना जा रहा है कि जिस ब्यक्ति के पास बिस्फोटक रहा होगा, संभवतः अचानक बिस्फोट होने के कारण वह खुद घायल होकर भाग खडा हुआ।
लोगों का यह भी मानना है कि रेलवे प्लेटफार्म पर इतना जबरदस्त बिस्फोट किसी बम का ही हो सकता है, जो या तो किसी ट्रेन लूट की घटना को अंजाम देने या सरिया बाजार मे किसी लूट की योजना को अंजाम देने के उद्देश्य से लाया गया होगा।
मामले को लेकर आर पी एफ इंस्पेक्टर सी बी दूबे ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।
वहीं एस डी पी ओ दीपक कुमार शर्मा तथा पुलिस निरीक्षक कपिल देव पोद्दार भी पहुंचे तथा मामले की छानबीन की तथा ड्यूटी पर तैनात आर पी एफ़ कांस्टेबल की लापरवाही बताते हुए उन्हें फटकार भी लगाई।