Home आस-पड़ोस स्कूली बच्चों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल यूं झाड़ू लगा हटाया...

स्कूली बच्चों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल यूं झाड़ू लगा हटाया गंदगी

“गाजे-बाजे के साथ सड़क पर जागरुकता को निकले बच्चे अपने-अपने हाथ में तरह-तरह के स्लोगन की तख्ती के साथ झाड़ू भी लिए हुए थे। सभी बच्चे स्वच्छत भारत, सुंदर भारत का नारा भी लगा रहे थे।”

हिलसा (चन्द्रकांत)। निजी स्कूल के बच्चे शहर के लोगों को आईना दिखाया। गाजे-बाजे के साथ सड़क पर जुलूस निकाल बच्चे न केवल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया, बल्कि सार्वजनिक जगहों पर खुद झाड़ू लगाकर गंदगी भी साफ किया।

निजी विद्यालय संघ के बैनर तले जुटे बच्चों को शनिवार की अहले सुबह अपर जिला जज शैलेन्द्र कुमार पांडेय, सुभाष चंद्र प्रसाद तथा सीओ सुबोध कुमार संयुक्तरुप से झंडी दिखा कर लोगों को जागरुक करने के लिए रवाना किया।

 प्रखंड परिसर से जागरुकता को निकले स्कूली बच्चे जहां कहीं भी गंदगी देखा अपने हाथ में लिए झाड़ू से उसे हटाया। बच्चों के हुजूम का सबसे बेहतर प्रदर्शन हिलसा रेलवे स्टेशन पर दिखा। स्कूली बच्चों ने रेलवे प्लेफार्म बल्कि परिसर फैली गंदगी को घंटो मिहनत कर सफाई की।

बच्चों के इस परिश्रम की हर लोगों ने तारीफ की। इस मौके पर समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव, मधुसूदन कुमार, संजय कुमार प्रभाकर, सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा, डॉ उपेन्द्र सिंह, चन्द्र भूषण आर्य, नवल कुमार सिन्हा, सतीश प्रसाद, महेश प्रसाद सिंह, विजय शर्मा, हरिचरण प्रसाद, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version