“रघुबर दास के इस छल में फरेब छुपा है कई रहस्य, जिसमे सिन्हाजी को निशाना बनाया गया है । बैकवर्ड फारवर्ड का खेल -खेल रहे माहौल में सिन्हा जी का कार्यकलाप भी अप टू द मार्क नही है। पार्टी का सर्वे ,सरकारी सर्वे,आरएसएस का सर्वे सभी रिपोर्ट इनके खिलाफ है ।”
झारखण्ड निर्माण के बाद यह पहला मौका है जब हज़ारीबाग़ में कोई प्रमुख कार्यक्रम हो रहा हो और उसमें सिन्हा जी का एक अदद फोटो भी नही हो ।जबकि कार्यक्रम भाजपा का हो । क्योंकि सिन्हा जी केवल सांसद नही बल्कि केंद्र सरकार में मंत्री भी है ।
ऐसे में उनका फोटो गायब कर दिया जाना ,वह भी उनके ही शहर में ,यह कोई मामूली बात नही है , बल्कि एक इशारा है आगे की रणनीति -कूटनीति का हिस्सा है ।
रघुबर दास के इस छल में फरेब छुपा है कई रहस्य, जिसमे सिन्हाजी को निशाना बनाया गया है । बैकवर्ड फारवर्ड का खेल -खेल रहे माहौल में सिन्हा जी का कार्यकलाप भी अप टू द मार्क नही है।
पार्टी का सर्वे ,सरकारी सर्वे,आरएसएस का सर्वे सभी रिपोर्ट इनके खिलाफ है ।
ऐसे में इनके खिलाफ फैसला लिया जाने का मज़मून तैयार किया जा रहा है , ऐसा भी कह सकते है । जिसमें रघुबर दास अमित शाह दोनों माहिर है और मोदीजी का समर्थन उनके साथ है ।
हजारीबाग के वरिष्ठ पत्रकार टीपी सिंह की फेसबुक वाल उपरोक्त सटीक पोस्ट पर निम्न तरह के अनेक गंभीर और रोचक कमेंटस भी आ रहे हैं ….
Rajesh Kumar पूर्व सांसद महोदय की अब भाजपा के साथ हजारीबाग के लोगो ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है
Rajendra Kumar Rana एक पहेली।
Rakesh Gupta B D
Ajay Mishra सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी मे गुटबंदी का दंश झेल रहे हैं, और राजनीति मे जिस तरह से बैकवर्ड फारवर्ड दलित और तुष्टिकरण का खेल चल रहा है इससे किसी का भला नही होने वाला ।
Shadwal Kumar इतना ही नहीं सूचना यह भी है कि कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किसी व्यक्ति विशेष का पिछलग्गू नहीं होने की सलाह दी है। कहा है कि वे संगठन को तरजीह दें न कि किसी नेता को,
Binod Sahu RK Anand हा हा हा बोल बम
Arun Kumar तो बता दीजिए न..
Arun Kumar यह सब ठीक नहीं है, गुटबाजी की ओर पार्टी को ढकेलने की कोशिश की जा रही है
Deepak Bhaskar Bjp me ek badi foot nazar aa rahi hai jo aanewale election tak bade badlaav k roop me dikhaye degi
Ajay Kumar Ghosh दिल्ली दर्बार से शुरुआत हुई परीपाटी (सीनियर को बेईएज़त करने की )उसी की बानगी है यह /
Umesh Gope इसे कहते है राजनीति
Satish Sinha आगे के परिणाम की झलक हमलोग देखेंगे।
Parduman G Nirala आज CM साहब है तो सिर्फ मोदी जी की वजह से उनके बिना आपकी वाजुद ही क्या थी अभी भी वक़्त है झारखण्ड मे गुजरात की तरह सरकार चलाये नही तो समाप्ती ???