एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने सिल्ली विधान सभा उप चुनाव के संबंध में समाहरणालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता की।
उन्होंने मीडिया को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में सिल्ली उप चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा कर दी गई है।
श्री रे ने बताया कि नामांकण की तिथि 3 मई से 10 मई तक है। नामांकण की जांच 11 मई को होगी. उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 14 मई निर्धारित की गई है। मतदान 28 मई को और मतगणना 31 मई को होगी। चुनाव की समस्त प्रक्रिया 2 जून तक पूर्ण कर लेने का निर्देश प्राप्त है।
उपायुक्त ने बताया कि सिल्ली विधान सभा चुनाव में सिल्ली, अनगड़ा, राहे, सोनाहातु प्रखंड क्षेत्र आते हैं। जहां कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 278 है। इस विधान सभा क्षेत्र में कुल 1,95,015 मतदाता है। उसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 99,432 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 95,582 है।
उन्होंने बताया कि सिल्ली विधान सभा क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 215 है। जिनमें पुरुष सेवा मतदाताओं की संख्या 214 एवं महिला सेवा मतदाताओं की संख्या 01 है।
सिल्ली विधान सभा क्षेत्र पर विस्कार से जानकारी देते हुये उपायुक्त ने बताया कि एक मतदान केन्द्र वाले भवनों की कुल संख्या 135 तथा दो मतदान केन्द्रों वाले भवन की कुल संख्या 67 तथा तीन मतदान केन्द्र वाले भवन की कुल संख्या 03 एवं कुल भवनों की संख्या 205 है।
इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।