पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और अनेक घायल हो गये। इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।
ज्ञात हो कि विगत 5 अप्रैल को जिले के बाबूबरही प्रखण्ड के बेला जिले के बाबूबरही प्रखंड के बेला में सरकारी जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी खोदने पर एक शिवलिंग निकला। यह शिवलिंग दो गांवों के बीच विवाद का कारण बन गया। उस समय शिवलिंग को खोजपुर के शिव मंदिर में स्थापित कर दिया गया था। शिवलिंग मिलने के बाद दोनों क्षेत्रों के लोगों ने अपना अपना दावा जताया।
दोनों क्षेत्रों के लोगों का कहना था कि जहाँ शिवलिंग मिला है वह भू-भाग उनके क्षेत्र में आता है। इसलिये वह शिवलिंग उन्हें दिया जाय। इससे दोनों क्षेत्रों के लोगो के बीच विवाद शुरू हो गया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख प्रशासन ने दोनों पक्षों से कुछ-कुछ व्यक्तियों का एक कमिटी बनाकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया।
प्रशासन ने शिवलिंग मिलने की जगह के सीमांकन कराने की बात कही। सीमांकन में पड़ने वाले गाँव के लोगों को शिवलिंग देने का आश्वासन भी दिया था।
पुलिस इस समस्या को सुलझाने के लिए बीती रात शिवलिंग को अपने कब्जे में लेने खोजपुर के शिव मंदिर पहुंचे। पुलिस की चहलकदमी की बात तुरन्त ही गाँव में फ़ैल गयी। ग्रामीण इस बात की चर्चा बगल में चल रहे एक शादी समारोह में की। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।
देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और पुलिस को खदेड़ दिया। जेसीबी, पुलिस गाड़ी सहित की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना में पाँच पुलिसकर्मी सहित कई ग्रामीण भी घायल हो गये। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने आज सुबह से ही मधुबनी-खुटौना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। स्थिति काफी तनाव पूर्ण बनी हुई है।