Home देश लोन डिफॉल्टरों की अब खैर नहीं, वेबसाइट के जरिए होगी यूं निगरानी

लोन डिफॉल्टरों की अब खैर नहीं, वेबसाइट के जरिए होगी यूं निगरानी

सरायकेला जिला मुख्यालय में आज उपायुक्त छवि रंजन ने इस वेबसाइट की लॉन्चिंग की। इस दौरान जिले के तमाम बैंक पदाधिकारी भी मौजूद रहे….”

saraikela dc 1सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। वेशक लोन डिफॉल्टरों की अब खैर नहीं।  सरायकेला जिला प्रशासन ने आज एक वेबसाइट की लॉन्चिंग की है।

इस वेबसाइट के जरिए बैंक बकायेदारों की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएगी। जिसे बैंकर्स  एवं जिला प्रशासन ऑपरेट करेंगे और सभी सूचनाएं वेबसाइट के माध्यम से एक दूसरे से साझा करेंगे। 

इसे बैंक धोखाधड़ी खासकर लोन डिफॉल्टरों पर नकेल कसने में  काफी कारगर माना जा रहा है। वही इस वेबसाइट के लॉन्चिंग की बैंकों ने  काफी सराहना की है, और जिला प्रशासन के इस कदम से  काफी लाभ होने की उम्मीद भी जताई है।

वैसे यदि यह प्रयोग सफल होता है तो निश्चित तौर पर बैंक डिफॉल्टररो पर इस वेबसाइट के माध्यम से नकेल कसने में लाभ मिलेगा और राज्य के दूसरे जिलों में भी  इसका प्रयोग किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version