Home देश लूटी गई मोटरसाइकिल, 3 देसी कट्टा के साथ 3 धराए

लूटी गई मोटरसाइकिल, 3 देसी कट्टा के साथ 3 धराए

बिहारशरीफ (राजीव रंजन)। नालंदा  जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में विगत 21 मई को रात्रि करीब 9:00 बजे हिलसा के पास बुढ़वा महादेव पुल पर किया गया, जिसमें 3 अपराधकर्मियों के द्वारा मोटरसाइकिल सहित पर्स एवं मोबाइल को लूट लिया गया था।

hilsa crime1इस संबंध में हिलसा थाना कांड संख्या 265/18 दर्ज किया गया। इस घटना के सफल उद्भेदन हेतु नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद मुतफिक अहमद के नेतृत्व में हिलसा थाना अध्यक्ष रतन किशोर झा, हिलसा थाना में पदस्थापित दरोगा ज्ञानेंद्र चौधरी, अशोक कुमार, रामानुज सिंह  सशस्त्र बल की एक टीम का गठन कर हिलसा अनुमंडल के सभी क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान शुरू किया गया।

जिसके दौरान 22 मई को सुबह करीब 4:00 बजे हिलसा बाजार के बिहारी रोड  में शर्मा लॉज के सामने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराध कर्मियों को तीन देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल तथा 6 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में हिलसा थाना क्षेत्र के कपसियामां गांव निवासी रामानुज शर्मा का पुत्र चुन्नू शर्मा उर्फ प्रेम जी शर्मा, जलेनद्र शर्मा का पुत्र सीपू कुमार समेत थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव निवासी भरत पासवान का पुत्र कुंदन कुमार है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version