बिहारशरीफ (राजीव रंजन)। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में विगत 21 मई को रात्रि करीब 9:00 बजे हिलसा के पास बुढ़वा महादेव पुल पर किया गया, जिसमें 3 अपराधकर्मियों के द्वारा मोटरसाइकिल सहित पर्स एवं मोबाइल को लूट लिया गया था।
जिसके दौरान 22 मई को सुबह करीब 4:00 बजे हिलसा बाजार के बिहारी रोड में शर्मा लॉज के सामने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराध कर्मियों को तीन देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल तथा 6 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में हिलसा थाना क्षेत्र के कपसियामां गांव निवासी रामानुज शर्मा का पुत्र चुन्नू शर्मा उर्फ प्रेम जी शर्मा, जलेनद्र शर्मा का पुत्र सीपू कुमार समेत थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव निवासी भरत पासवान का पुत्र कुंदन कुमार है।