Home आस-पड़ोस एसपी के जांचोपरांत वार्ड सचिव की थाने में पिटाई मामले में दारोगा...

एसपी के जांचोपरांत वार्ड सचिव की थाने में पिटाई मामले में दारोगा सस्पेंड

बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने अस्थावां के वार्ड नंबर 15 के सचिव मुकेश कुमार की थाने के लॉकप में हुई निर्मम पिटाई के मामले में अस्थावां थाना के दारोगा एएसआई राजकुमार पासवान को निलंबित कर दिया है।

एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अस्थावां के वार्ड नंबर 15 के सचिव मुकेश कुमार इस संबंध में ने आपबीती सुनाते हुए एक शिकायत पत्र दिया था। उस आलोक में जांचोपरांत शिकायत को सही पाया गया। तत्पश्चात, अस्थावां थाना के दारोगा राजकुमार पासवान को निलंबित कर दिया गया है।

विदित हो कि विगत 15 जून को जब वार्ड सचिव मुकेश अपने वार्ड में मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत काम करा रहे थे तो इसी दौरान अस्थावां थाने की पुलिस उन्हें उठा ले गयी थी और थाने में लाकर बेरहमी से मारपीट करने के बाद अधमरा कर दिया था।

इस घटना के बाद वार्ड सचिव के परिजनों ने सारे मामले की लिखित शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं नालंदा एसपी से कर न्याय की गुहार लगाया था।

जानिये क्या था पूरा मामला….. 

यादव सुन डीएसपी को आया गुस्सा, बेवजह वार्ड सचिव को थाना में अधमरा कर छोड़ा !

error: Content is protected !!
Exit mobile version