बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने अस्थावां के वार्ड नंबर 15 के सचिव मुकेश कुमार की थाने के लॉकप में हुई निर्मम पिटाई के मामले में अस्थावां थाना के दारोगा एएसआई राजकुमार पासवान को निलंबित कर दिया है।
विदित हो कि विगत 15 जून को जब वार्ड सचिव मुकेश अपने वार्ड में मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत काम करा रहे थे तो इसी दौरान अस्थावां थाने की पुलिस उन्हें उठा ले गयी थी और थाने में लाकर बेरहमी से मारपीट करने के बाद अधमरा कर दिया था।
इस घटना के बाद वार्ड सचिव के परिजनों ने सारे मामले की लिखित शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं नालंदा एसपी से कर न्याय की गुहार लगाया था।