Home देश ‘रेल दो या जेल दो’ को लेकर 133 वें दिन भी महाधरना...

‘रेल दो या जेल दो’ को लेकर 133 वें दिन भी महाधरना आंदोलन जारी

0

धनबाद (संवाददाता)। चंद्रापुरा डीसी लाइन पर यात्री ट्रेनो को चालू करने की मांग को लेकर कतरास स्टेशन रोड में पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व चल रहे महाधरना आंदोलन का 133 वें दिन भी अनवरत जारी रहा।

पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने फुलारिटांड़ में अपने सहयोगियों के साथ जाकर झाड़ग्राम ट्रैन को सभी आंदोलनकारियो ने एक साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रेल दो या जेल दो के बैनर के साथ धनबाद से चंद्रापुरा तक डीसी लाइन पर यात्री ट्रेनो का परिचालन शूरू करे के नारे के साथ फुलरितांड स्टेशन में आवज़ गूंजता रहा।

DHANBAD RAILपार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने धरना को संबोथित करते हुवे कहा की आंदोलन के करीब पांच माह के बाद कतरास बाघमारा के जनता की यह पहली जीत है दूसरा जीत तब होगा जब सोनारडीह कतरास से यात्री ट्रेन चलेगी और होली दीवाली एक साथ मनाएगी, जब कतरसगढ़ में यात्री ट्रेनें चलने शुरू होगी।

इस दौरान पार्षद गोस्वामी ने अपील किया है कि दूसरी तीसरी लड़ाई तक आंदोलन जारी रखने के लिए आप सबों की आवश्यकता है ।उन्होंने मांग किया कि डीजीएमएस ने एन सी देकर यात्री ट्रेन चलाने का मार्ग परस्त कर दिया है। अब रेल प्रबंधन सोनारडीह से ट्रेन चलवाने का काम करे।

साथ ही साउथ गोविंदपुर में अग्नि प्रभावित स्थल का जांच कर कतरास में भी यात्री ट्रैन चलवाने का काम करे। ताकि कतरास के जनता का दुख दर्द दूर हो। कतरास से यात्री ट्रेन चलवाने के लिये सिम्फ़र को सहयोग की आवश्यकता है। सिम्फ़र को बीसीसीएल प्रबंधन ,रेल प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन , आम जनता, तमाम जनप्रतिनिधि सहयोग करने का काम  करने की जरुरत है।

पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने डीआरएम , डीजीएमएस सहित तमाम अधिकारियों को चंद्रापुरा से फुलरितांड तक यात्री ट्रेन को चलाने को लेकर बधाई दी और कहा कि आज माननीयो का आवाज खुली है ।

आज के महाधरना में शामिल ,अजय कुमार सिंह,ललित कुमार सिंह, नरेश कुमार दास, प्रभात केड़िया ,रामु शर्मा, ललिता देवी , गुड़िया खातून, मनोज तुरी, संतोष गोप, उत्तम बाउरी, बलराम हरिजन,किसान पंडित , दिनेश तेवारी, मोहमद जमील, मोहमद नुरुल अंसारी, मोहमद मुख्तार अंसारी, मुख्तार खान, दिलीप मालाकार, मोहमद सकील अहमद, सोनू राय, मनोज कुमार राम , गंगा सागर सिंह, नायक खटीक, विजय चावड़ा, मोहमद असफाक, मदन मोहन पाण्डेय, ब्रजेश कुमार, मोहमद सलीम, डी एन सिंह, रितिक सिंह, राजेश कुमार, राधेश्याम अग्रवाल, साफ अंसारी , मीरानंद मिश्रा, योगेन्द्र राम, विनोद विश्वकर्मा, बद्री साव, मोहमद इदरीश, विजय कुमार गुप्ता इत्यादि सैकड़ो लोग उपास्थि थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version