Home देश राजगीर कुन्ड के पास अवैध छोटे गैस सिलेन्डर फटने से उठे शोले

राजगीर कुन्ड के पास अवैध छोटे गैस सिलेन्डर फटने से उठे शोले

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज।  नालंदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में कुंड परिसर स्थित दर्जनों दुकानों में अचानक लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है।

इस आग लगी में 3 दर्जन से अधिक फुटपाथी झुग्गी झोपड़ी नुमा दुकानों के राख होने की खबर है।

इस आगलगी के पीछे एक दुकान में छोटे  गैस सिलेन्डर द्वारा भड़के शोले मुख्य कारण उभर कर सामने आई है।

इसी स्थान पर 2 साल पूर्व में भी भयानक आग लगी  थी, जिसमें 2 दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गयी थी। उस समय कई मवेशी भी जलकर मर गए थे। 

हालांकि  कुछ लोग आज की आगलगी की इस घटना के पीछे किसी असामाजिक तत्व के हाथ होने की शंका प्रकट कर रहे हैं, तो कुछ लोग बिजली की शौट सर्किट।

फिलहाल आगलगी पर काबू पा लिया गया है। जिसमें  50 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

लेकिन सवाल उठता है कि फुटपाथी लोग किसके परमिशन से अवैध स्थाई दुकानें बना कर कारोबार कर रहे हैं।

जबकि वे काफी लापरवाही बरतने के आदी हो चुके हैं, कुन्ड इलाके में जिस तरह के कारोबार करने की सख्त मनाही है।

देखें वीडियो ….

error: Content is protected !!
Exit mobile version