Home देश रांची पुलिस ने बंद माइंस-क्रशर पर हमला करने वाले PLFI के 4...

रांची पुलिस ने बंद माइंस-क्रशर पर हमला करने वाले PLFI के 4 नक्सलियों को दबोचा

” पुलिस ने नक्सलियों के पास से दो एसयूवी, एक बाइक और एक स्कूटी, देसी रिवाल्वर, संगठन के पर्चे, गोलियां और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।”

RANCHI NAKSALI 1 रांची (न्यूज ब्यूरो) । राजधानी रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में क्रशर और बंद माइंस पर हमला करने वाले पीएलएफआई के चार नक्सलियों को रांची पुलिस ने अरेस्ट किया है।

रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को मिली गुप्त सूचना के बाद बुधवार को पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

बता दें कि गिरफ्तार नक्सलियों ने बीते 11 जुलाई को रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में देर रात उत्पात मचाते हुए तीन वाहनों को आग लगा दिया था। घटना के बाद एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे थे।

पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के नक्सलियों ने कर्मचारियों को बंधक बना कर उनकी पिटाई भी की थी।

एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से दो एसयूवी, एक बाइक और एक स्कूटी, देसी रिवाल्वर, संगठन के पर्चे, गोलियां और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों में मनीष कच्छप, मनोज मुंडा, महावीर मुंडा और मोहन उरांव शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों को जेल में बंद जोनल कमांडर तुलसी पाहन ने दहशत फैलाने के लिए ऐसे हमले करने के ऑर्डर दिए थे।

नक्सलियों की दबोचने वाली पुलिस टीम में सिल्ली के डीएसपी एससी झा, ओरमांझी के थाना प्रभारी सुमन कुमार सुमन, अनगड़ा के थाना प्रभारी रामबाबू मंडल समेत अन्य पुलिस फोर्स शामिल थे।

लातेहार से नक्सलियों का सबजोनल कमांडर अरेस्ट

उधर लातेहार थाना पुलिस ने सबजोनल कमांडर उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सली को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है।

गिरफ्तार नक्सली पूर्व में माओवादी संगठन में काफी सक्रिय था।

वर्तमान में वह टीएसपीसी उग्रवादी संगठन से जुड़ा था। लम्बे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी।

गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र के पसंगन ग्राम का रहने वाला है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version