अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      मौत बांट रही टाटा कंपनी के वाहनों का विरोध

      जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। टाटा कंपनी से निकलने वाली गाड़ियां लोगों के बीच मौत बांट रहे हैं। जमशेदपुर स्लैग रोड के आसपास के लोग इन दिनों दमा बीमारी से ग्रसित है।

      TATA POLUTION 1वैसे स्थानीय लोग पॉल्यूशन के खिलाफ कई बार जिला प्रशासन और सरकार को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक न सरकार जागी है और ना ही जिला प्रशासन।

      वही स्थानीय लोगों ने रोड के समीप एक दिवसीय धरना दिया और इस धरना के माध्यम से जिला प्रशासन एवं सरकार को जगाने की कोशिश की है।

      बता दें टाटा कंपनी से निकलने वाली गाड़ियों से डस्ट गिरता है,  जिसके चलते आसपास के लोग बीमार पड़ रहे हैं। जहां तक ट्राफिक नियमों या प्रदूषण के नियमों की अगर बात करें तो उसे टाटा कंपनी नहीं मानती है।

      और यही कारण है कि रोड के आसपास के लोग प्रदूषण की  चपेट में आते जा रहे हैं और बीमार हो रहे हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!