Home देश मुजफ्फरपुर-दिल्ली बस में लगी आग, 27 यात्री राख

मुजफ्फरपुर-दिल्ली बस में लगी आग, 27 यात्री राख

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज ब्यूरो )। पिछले साल बिहार के ही नालंदा के हरनौत में पटना से शेखपुरा जा रही बस में आग लगने तथा आग की चपेट में आकर दस से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत की खबर धुंधली भी नही हुई थी कि एक बार फिर से बिहार की जनता को एक और दर्दनाक बस हादसा से सामना हो गया ।

बिहार के मोतिहारी जिले में एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक  बस में आग लग जाने से 15 से अधिक लोगों की मौत की सूचना मिल रही है और वो भी यात्रियों के जलकर मरने की। burning bus 3

खबरों के मुताबिक बस सड़क से अचानक नीचे उतर गई और गड्ढे में पलट गई। बस पलटने के बाद आग लग गई जिससे बस में सवार 27 लोग जिंदा जल गए। एक न्यूज एजेंसी ने 27 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, राज्य के आपदा प्रबंधन ने केवल 12 एवं प्रशासनिक सूत्रों ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

खबरों के मुताबिक, बस में 32 लोगों के सवार थे। हादसे के बाद पहले ग्रामीणों ने ही राहत कार्य शुरू किया। बाद में यहां पुलिस प्रशासन पहुंची और राहत कार्य शुरु किया गया। ग्रामीणों ने बस से 5 लोगों को बचाया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन संचालित बस मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कोटवा के पास यह घटना घटी है।

बाइक को बचाने के चक्कर में बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बस में अचानक आग लग गई। पांच यात्री किसी तरह बस से निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। बाकी अन्य लोगों का पता नहीं चल पाया है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 32 लोग बस में सवार थे। जिसमें से सिर्फ पांच लोगों के ही निकलने की बात प्रत्यदर्शी कर रहे हैं । यानि इस हादसे  की  चपेट में 27 यात्रियों  आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। उसमें 15 लोगों के घटनास्थल पर ही  जिंदा जल काल के गाल में समा जाने  की सूचना है।

घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी और एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंच चुके हैं। राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है। लेकिन मृतकों का वास्तविक आंकड़ा जिला प्रशासन सार्वजनिक नहीं कर रहा है।

मृतकों में अधिकांश मुजफ्फरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं ।घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल दिख रहा है। बस में लगी आग को बुझाने में दमकल कर्मी लगें हुए है।आग बुझने के बाद ही मृतकों के वास्तविक संख्या का पता लग सकेगा।

बस में आग लगने की खबर मुजफ्फरपुर पहुँचने के बाद से ही यात्रियों के परिजन चिंतित दिख रहे हैं। कुछ लोग अपने परिजन की सकुशलता को लेकर मोतिहारी रवाना हो चुके हैं।

इस मार्मिक हादसा को लेकर राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है। घटना के बाद आपदा प्रबंधन ने तुरंत एक बैठक बुलाई और राहत कोष से मुआवजा देने का फैसला किया। Real free porn movies https://exporntoons.net online porn USA, UK, AU, Europe.

 सरकार ने निर्देश दिया है कि सभी तरह के घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। अगर किसी को बड़े अस्पताल में रेफर करने की जरूरत है तो तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद घटना की जानकारी ली है। उन्होंन निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version