“इधर पेट की आग बुझाने के लिए इन ग्रामीणों ने भीख मांगना शुरू कर दिया है। ये ग्रामीण दूसरे गांव में भीख मांग कर अपना पेट पाल रहे हैं..”
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। जमशेदपुर के गुड़ाबांधा प्रखंड स्थित आसनबनी गांव के लोगों को 4 माह से राशन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण 173 परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए है।
इस गांव के लोग आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी सूचना दे चुके हैं और कई बार पत्राचार भी किया है। लेकिन किसी ने अब तक इनकी फरियाद नहीं सुनी।
एक तरफ राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयु राय कहते हैं कि राज्य में अनाज की कमी नहीं है और गरीबों के अनाज पर अब बिचौलियों की नहीं चलेगी। लेकिन अभी भी आसनबनी गांव के लोग दाने- दाने को मोहताज है।
वैसे ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर और आपूर्ति पदाधिकारी मिलकर पूरा अनाज हड़प रहा है। जब इनकी शिकायत बड़े अधिकारियों को करते हैं तो कोई नहीं सुनता है।
बड़ी विडंबना है एक तरफ राज्य में भूख से लोगों की मौत हो रही है और दूसरी तरफ सरकार के नुमाइंदे कान में तेल डालकर सोए हुए हैं।
हालांकि, पिछले दिनों मंत्री सरयू राय ने भी स्वीकारा था कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण कुछ घटनाएं घटी है।