Home आस-पड़ोस बोले बिहार शरीफ एसडीओः प्रमाण पत्र के बजाय मदद हेतु लें प्रशिक्षण

बोले बिहार शरीफ एसडीओः प्रमाण पत्र के बजाय मदद हेतु लें प्रशिक्षण

बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज 7 अप्रैल  को रेड क्रॉस सोसाइटी भवन नालंदा में फर्स्ट ऐड एवं होम नर्सिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सचिव बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 कार्यक्रम में डॉ एस पी वर्मा राज्य प्रशिक्षण प्राधिकारी पटना द्वारा उपस्थित परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सांप का काटना हृदयघात जहर खा लेना जल जाने इत्यादि पर प्रकाश डाला गया।bihar shrif sdo news 1

मानवता की सेवा हेतु इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला शाखा द्वारा बराबर चलाई जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की आपदा विपदा में रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रशिक्षित स्वयंसेवक अभिलंब पीड़ित व्यक्ति को, जो सुविधा उनके द्वारा दी जा सके देकर निकट के अस्पताल में भेजा जा सके।

मुख्य अतिथि बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव सुधीर कुमार ने सभी परीक्षणों परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण केवल प्रमाण पत्र के लिए ना लें, बल्कि सड़क दुर्घटना में यथाशीघ्र उनकी मदद करें। आवश्यकता पड़ने पर रेड क्रॉस की मदद भी लें।

 इस अवसर पर राजेश कुमार कोषाध्य परमेश्वर महतो, अखलाक अहमद, डॉक्टर अजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version