बिजली-पानी को लेकर सरिया एसडीओ ने बुलाई बैठक, लोगों में हर्ष

    सरिया(आसिफ अंसारी)। बिजली तथा पेयजल की माकूल व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल द्वारा 13 मई को एक बैठक रखी गई है। उन्होंने कार्यालय पत्रांक 287 दिनांक 6/5/17 के माध्यम से उक्त बैठक में एसडीपीओ, बगोदर, सरिया एवं बिरनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी विद्युत एवं पेयजल विभाग के कनीय अभियंता तथा अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

    कहा गया है कि पानी तथा बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना बनी रहती है। चूंकि इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए पानी व बिजली दोनों ही नितांत आवश्यक है।

    एस डी एम श्री मंडल द्वारा उक्त विषयों पर संज्ञान लेने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है।

    लोगों ने कहा कि सरिया में बिजली की लच्चर व्यवस्था तथा अनियमित आपूर्ति के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है।

    वहीं लगभग एक दशक से ग्रामीण पेयजलापूर्ति विभाग द्वारा सरिया में करोड़ों की लागत से जलमीनार बनाया गया है। परंतु वह जलमीनार अब तक शोभा की वस्तु बनकर सरिया वासियों को मुंह चिढ़ा रहा है। बताते चलें कि उक्त जलमीनार का निर्माण  कार्य शिल्पी कंस्ट्रक्शन के जिम्मे था।

    error: Content is protected !!
    Exit mobile version