Home देश बाबा चुहड़मल मेला में दारु पीकर हंगामा करते नगरनौसा मुखिया भाई समेत...

बाबा चुहड़मल मेला में दारु पीकर हंगामा करते नगरनौसा मुखिया भाई समेत धराया, गया जेल

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पटना जिले के घोसवारी थाना पुलिस ने सरेआम प्रतिबंधित शराब पीकर  हंगामा करते चार लोगों को दबोचा है, जिसमें नगरनौसा पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद भी शामिल है।

घोसवारी थाना प्रभारी विभूति भूषण कुमार ने एक्सपर्ट मीडिया न्यूज को बताया कि इन दिनों एएसपी मनोज तिवारी के नेतृत्व में शराब सेवन करने एवं उसके कारोबारियों के खिलाफ क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाई जा रही है। nagarnausa mukhiya wine crime 3

इसी बीच सूचना मिली कि बाबा चुहड़मल मेला में कुछ लोग शराब के नशे में यत्र-तत्र हंगामा करते फिर रहे हैं।

इसके बाद एएसपी ने खुद एक पुलिस टीम बना कर मेला में सघन अभियान छेड़ दी।

इस क्रम में 4 लोग दबोचे गये। दबोचे गये लोगों में सुरेन्द्र प्रसाद एवं धनंजय कुमार दोनों के पिता राजेन्द्र प्रसाद निवासी नगरनौसा तथा मुनेश्वर पासवान एवं बचवरी पासवान निवासी सलालपुर, दनियावां शामिल है

थाऩा प्रभारी ने बताया कि दबोचे गये सभी लोग शराब के नशे में चूर थे। मेडिकल जांच की पुष्टि के बाद सबों को जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में सुरेन्द्र प्रसाद ने यह नहीं बताया था कि वह कहीं का मुखिया है। उसे जेल भेजे जाने के बाद मीडिया से पता चला कि वह नगरनौसा पंचायत का मुखिया है।    

error: Content is protected !!
Exit mobile version