“खबर है कि परिजन के दबाव पर दो दिन पहले थाने में प्रेमी जोड़े की पिटाई की गयी थी। साथ ही दोनों को अलग रहने का फरमान भी सुनाया था।इसी बात से आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।”
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के बिन्द थाना के खालसा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को देने की बजाय परिजन ने शव का दाह-संस्कार कर दिया है।
खबर के अनुसार युवक और युवती के बीच काफी सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ साल पहले दोनों की शादी अलग-अलग स्थानों पर हो गयी। हालांकि शादी के बाद से ही युवती ससुराल नहीं गयी थी।
करीब छह महीने पहले रोजी-रोटी की तालाश में युवक गुजरात चला गया। करीब 10 दिन पहले प्रेमिका अपने घर से भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंच गया।
युवती के परिजन को इस बात की भनक लगी तो केस का भय दिखाकर लड़के के परिजन पर दबाव बनाया।
परिजन के कहने पर तीन दिन पहले युवक प्रेमिका को लेकर गांव पहुंचा। अगले दिन परिजन दोनों को लेकर थाने पहुंचे।
पुलिस ने दोनों के बीच पंचायती करते हुये दोबारा नहीं मिलने की हिदायत दी। विरोध करने पर दोनों की पिटाई भी कर दी।
लोगों का कहना है कि उनकी पिटाई नहीं होती तो युवक ऐसा कदम नहीं उठाता। इस बाबत थानाध्यक्ष का कहना है कि वे राजगीर में ड्यूटी कर रहे थे। पंचायती और मारपीट की जानकारी उन्हें नहीं है।
आत्महत्या की सूचना पाकर पुलिस गांव गयी थी, तब तक परिजन शव को लेकर दाह-संस्कार करने चले गये थे।