Home आस-पड़ोस पार्ट थ्री का एक्जाम देने हिलसा आ रहे 3 छात्रों की सड़क...

पार्ट थ्री का एक्जाम देने हिलसा आ रहे 3 छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कई घायल  

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज (धर्मेंद्र).  नालंदा के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रामभवन के पास हुई सड़क हादसा में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। यह हादसा ओभर टेक के दौरान ऑटो, ट्रक एवं बाइक में हुई भीषण टक्कर से हुई है।

hadsa sadak nalanda 1मृतक की पहचान तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी सोनु उर्फ आलोक कुमार एवं बालमुकुंद प्रसाद के पुत्र सुजित कुमार तथा गया जिला के करपी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी नन्दू राम के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुआ है।

तीनों युवक बाइक से हिलसा पार्ट थ्री का परीक्षा देने जा रहा था कि हादसे में तीनों युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ समय के लिये हिलसा -एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया।

हालांकि पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर कानून संगत कारबाई करने में जुटी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version