Home आस-पड़ोस नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज में हंगामा, प्राचार्य ने कहा- मर्माहत हूं मैं

नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज में हंगामा, प्राचार्य ने कहा- मर्माहत हूं मैं

चंडी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिले के हरनौत विधानसभा के चंडी स्थित नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में कल विषाक्त भोजन खाने से 44 छात्र-छात्राएं फूड प्वाजनिंग का शिकार हो गये थे। आज वहां के छात्रों ने कॉलेज में साफ सफाई एवं  जरुरी सुविधा को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्र-छात्राएं “छात्रों में शोर है, सीबी महतो चोर है, सीबी महतो बाहर निकालो” जैसे नारे लगा रहे थे।

बता दें कि नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य सीबी महतो हैं और उनके कार्यकाल में आये दिन छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर हंगामा करते रहे हैं। लेकिन हर बार आश्वासन की घूंटी पिला कर छात्र-छात्राओं को शांत कर दिया जाता है। मोटी फीस राशि वसुलने के बाबजूद कभी समस्या समाधान की दिशा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाते।

nalanda e collage 1छात्रों का कहना है कि उन्हें पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं कराया जाता है। जिस ठेले से कॉलेज की गंदगी बाहर फेंकी जाती है, उसी से बिना साफ किये भोजन आदि सप्लाई किया जाता है।

चंडी थाना प्रभारी राम बदन राय ने बताया कि नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्र-छात्राएं अंदरुनी समस्याओं को लेकर हंगामा कर रहे थे, जिन्हें समझा-बुझा कर शांत कर दिया गया है।

नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन से छात्र-छात्राओं की मांग है कि कॉलेज व होस्टल के हर फ्लोर पर कम से कम एक आरओ फिल्टर की व्यवस्था हो तथा उसकी प्रति माह नियमित जांच हो। हॉस्टल में टीडीएस मशीन उपलब्ध कराई जाये।

ज्ञापन के अनुसार कॉलेज में फर्स्ट ऐड बॉक्स की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। एंबुलेंस नहीं है। यहां 24 घंटे बिजली नहीं रहती। कैंपस में कैंटींन सुविधा उपलब्ध नहीं है।

छात्र-छात्राओं ने मेंटेनेंस फीस की अधिकतम सीमा 500 रुपये प्रति छात्र करने के साथ कॉलेज में फीस जमा करने के लिये पॉस-स्वीपींग मशीन लगाने के साथ हॉस्टल में वाई-फाई सुविधा की भी मांग की है।

इस संबंध में नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य सीबी महतो ने एक्सपर्ट मीडिया न्यूज को बताया कि इस बार छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है। कल की घटना से वे काफी मर्माहत है। कुछ तात्कालिक समस्याओं को तुरंत ठीक कर लिये जायेगा और जो समस्याएं दीर्घकालिक हैं, कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है।

प्राचार्य ने बताया कि कल की फूड प्वाजनिंग की घटना के बाद हॉस्टल मेस भेंडर को हटा दिया गया है। उसमें उसकी लापरवाही सामने आई है। उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जायेगी।

हालांकि श्री महतो ने स्वीकार किया कि कल जिस तरह की घटना हुई है, उसकी नैतिक जिम्मेवारी उनकी भी बनती है। शुक्र है कि समय रहते सब कुछ नियंत्रित हो गया। यह घटना उनके लिये एक बड़ा सबक है। आगे उनका हरसंभव प्रयास होगा कि इस तरह की घटना न हो और छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

error: Content is protected !!
Exit mobile version