अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      नहीं बख्शे जायेंगे महौल बिगाड़ने वाले उपद्रवीः एसडीओ

      “कुछ उपद्रवियो ने अशांति फैलाने की प्रयास कर सड़कों पर हंगामा करते हुए रोड़ेबाजी व मारपीट करने लगे । जिसकी वजह से महौल खराब हो गयी। लेकिन प्रशासन के द्धारा इस पर तत्काल काबू पा लिया गया।”

      इसलामपुर (रामकुमार)। नालंदा जिले के इसलामपुर बाजार के गजासराय मुहल्ला मे रविवार की देर शाम को उपद्रवियो द्धारा अशांति फैलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान रोड़ेबाजी व मारपीट की घटना से लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी। परंतु प्रशासन की हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

      आस पास के लोगो ने बताया कि तालाव पर एक लडकी के साथ एक मनचले युवक द्धारा छेडखानी करने का प्रयास किया गया । जिसका लोगों के द्धारा विरोध किया गया था।

      इसी मामला को लेकर कुछ उपद्रवियो ने अशांति फैलाने की प्रयास कर सड़कों पर हंगामा करते हुए रोड़ेबाजी व मारपीट करने लगे । जिसकी वजह से महौल खराब हो गयी। लेकिन प्रशासन के द्धारा इस पर तत्काल काबू पा लिया गया।

      मामले की सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी के अलावे खुदागंज,एकंगरसराय, तेल्हाडा, औंगारी आदि थाना से प्रशासन दल बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का  जायजा लिया।

      इस दौरान हिलसा एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा ने बताया कि शांति भंग करने वाले उपद्रवियों को किसी कीमत पर वख्शा नही जायेगा। शांति व्यावस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन के द्धारा ठोस कदम उठाया गया है। 

      पुलिस इंस्पेक्टर ओम प्रकाश अरुण ने बताया कि इस प्रकार की घटना मे संलिप्तो के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष सुवोध कुमार ने बताया कि लडकी के साथ छेडखानी करने की मामला में परिजनो द्धारा 5 नामजद व 5 अज्ञात के विरुध मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

      उधर, घर पर चढकर मारपीट व रोड़ेवाजी कर जेवर छीनने की मामले में पीडित के पुत्र अंजय कुमार के द्धारा 15 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जबकि सोनु कुरैशी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए 8 नामजद व 25  अज्ञात के विरुध मुकदमा दर्ज करवाया है।

      थानाध्यक्ष सुवोध कुमार के अनुसार इस सबंध मे आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें विक्की डृाइवर, चंदन कुमार, प्रमोद उर्फ पिंटु, सोनु कुरैशी, तौफिक कुरैशी, अतहर कुरैशी, गोल्डेन एंव गोल्डी शामिल है।

      उन्होने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस की गश्ती तेज कर दिया गया है। जगह जगह पर पुलिस बलों की तैनाती किया गया है। स्थिति समान्य है। प्रशासन द्धारा पैनी नजर रखी जा रही है। ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!