एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड एंव आस पास के ग्रामीण इलाकों में छिटपुट बारिश होने से धान और पान की फसलों मे हरियाली देख किसानों की मुरझाये चेहरे खिल उठे हैं।
किसान सिकंदर चौरसिया, अमीत चौरसिया, मुना चौरसिया, आदि ने बताया कि अर्जुन सेरथुआ, वौरीडीह, वौरीसराय, मदुद, कोचरा, मदारगंज, इमादपुर आदि गांवो सहित लगभग 100 सौ एकड़ भूमि में पान की खेती की जाती है। लेकिन पिछले करीव चार माह से वारिश नहीं होने से पान की फसल विभिन्न प्रकार बीमारियों के प्रकोप की चपेट में आ रहा था।
इससे किसानों के चेहरे मुरझा सी गये थे। लेकिन जैसे हीं छिटपुट वारिश हुई, वैसे ही पान की पतों मे हरियाली आ गई। जिससे किसानों के बीच खुशहाली छा गई है।
उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, धान की खेतों मे दरार पड गइ थी, लेकिन इस बारिश से खेतों मे लगी धान की फसल में भी हरियाली आ गई है। जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है।