हरनौत (रवि ) स्थानीय थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी ओमप्रकाश सेन के 22 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी अपने ही गांव के सुरेश चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार के साथ थाना में लिखित आवेदन के साथ पहुंचकर शादी रचाई।
नियामतपुर गांव निवासी अनिल चौधरी ने बताया कि लड़की शिल्पी कुमारी एवं लड़का रविंद्र कुमार के घर आसपास में ही है, जो कई वर्षों से प्रेम जाल में एक साथ बंद कर प्रेम प्रसंग की मामला चल रहा था कि अचानक लड़की के परिवार को यह बात की जानकारी हुआ तो वह अपने पुत्री शिल्पी कुमारी की शादी दूसरी जगह करने की तैयारी में लग गया था लड़की ने लड़के को यह बात की जानकारी दिया ।
इसके बाद दोनों भाग कर हरनौत थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने दोनों पक्षों के अभिभावक को थाने बुलाकर और दोनों पक्षों के परिवार को समर्थन से थाने में शादी रचाई दी।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आदि छात्र एवं छात्रा बालिक है तो अपने जीवन में जीना एवं जीवन को अपने आप में डालना स्वयं का निर्णय ले सकता है दोनों के परिवार ने स्वेच्छा से थाने में थानाध्यक्ष के समकक्ष हस्ताक्षर कर जय कारी मनाया लेकिन लड़की की मां ने काफी जोश एवं गुस्से में आकर लड़के के भाई पर जमकर जूते से हमला किया और आक्रोश में अभद्र व्यवहार किया थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझा-बुझाकर दोनों परिवारों को अपना अपना घर वर वधू के साथ भेज दिया ।
लड़का का पिता सुरेश चौधरी ने कहां की थाने में लिखित आवेदन के साथ शादी होने के बाद हिंदू रीति रिवाज से पूरे परिवार के साथ बिहार शरीफ सोहसराय मंदिर में पहुंचकर शादी कर दी जाएगी जबकि लड़की का पिता ओमप्रकाश सेन रेल विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है जो अपनी पुत्री के वियोग में फूट-फूटकर आंखों से आंसू बहाते रहे जबकि लड़के के पिता ने एक दूसरे परिवार से आपस में मेल रखने का निर्णय लेते हुए थाने से निकल पड़े।