Home देश ग्रामीणों की शिकायत पढ़ स्तब्ध दिखे नालन्दा जिलाधिकारी

ग्रामीणों की शिकायत पढ़ स्तब्ध दिखे नालन्दा जिलाधिकारी

आये थे हरी भजन को ओटन लगे कपास’ आज यही मुहावरा चरितार्थ देखने को मिला नालन्दा जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के नगरनौसा प्रखंड सभागार से सात निश्चय विकास समीक्षा बैठक से बाहर निकलने के दौरान…..”

नगरनौसा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालन्दा जिले के नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आज बुधवार के दिन जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने सीएम सात निश्चय योजनाओं को लेकर अफसरों-जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की।nagarnausa dm news 2

इस बैठक में सीएम सात निश्चय योजना से जुड़ी योजनाओं, नल जल योजना, निर्लम नालन्दा, खुले में शौच मुक्त,  प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। वही बैठक समाप्त होने के बाद का नजारा देख खुद जिलाधिकारी कफी स्तब्ध-परेशान  दिखे।

नगरनौसा प्रखंड में सीएम सात निश्चय योजनाओं में बरती जा रही अनिमयताओं के बारे में एक्सपर्ट मीडिया न्यूज के द्वारा प्रमुखता से सत्यपरख खबर निरंतर प्रकाशित की जा रही है। बाबजूद प्रखंड मुख्यालय में बैठे बाबुओं के कानों पर जूं तक नही रेंगा रहा। वे अपनी खाउ-पकाऊ नीति में मस्त हैं।

दामोदर पुर बलधा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अवधेश पासवान ने इस बाबत सीएम सात निश्चय समीक्षा बैठक समाप्त कर निकलते हुए हांथो हाथ सौंप कर पंचायत में की जा रही अनिमयताओं के बारे में अवगत कराया। जिसे देख नालन्दा जिलाधिकारी के चेहरे पर आश्चर्य और क्षोभ की लकीरें साफ दिखी।

इतना ही नहीं, प्रखंड मुख्यालय के अनेक फरियादियों ने जिलाधिकारी को हाथो हाथ लिखित शिकायत आवेदन सौंप कर न्याय व समाधान की गुहार लगायी। अब देखना है कि उन समस्यों को लेकर जिलाधिकारी कितना खरे उतरते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version