गुमला-लातेहार में नक्सलियों जेसीबी, ट्रैक्टर, मिक्सर मशीन में जलाई, मारपीट भी की

    गुमला/लातेहार (INR)। झारखंड से नक्सलवाद समाप्त करने के सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इसका उदाहरण शनिवार की देर रात गुमला और लातेहार में देखने को मिला।

    naxli crime 1दोनों ही जगहों पर नक्सलियों ने सड़क निर्माण और पूल निर्माण कंपनी की गाड़ियों व मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया और मजदूरों की पिटाई की।

    गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित विमरला गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को नक्सलियों ने फूंक डाला।

    साथ ही वहां काम कर रहे मजदूरों की पिटाई भी कर दी। दूसरी ओर लातेहार के सदर थाना से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाला नदी पर बन रहे हैं पुल के निर्माण का नक्सलियों ने विरोध कर दिया।

    शनिवार की देर रात साइट पर लगी 3 मिक्सर मशीन और एक जनरेटर सेट को मजदूरों ने आग के हवाले कर दिया। कंस्ट्रक्शन कंपनी के सारे सामान जलकर खाक हो गए।

    इतना ही नहीं साइट पर मौजूद कंपनी के कर्मचारियों की जमकर पिटाई की गई और दोबारा देखने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी गई।

    error: Content is protected !!
    Exit mobile version