अन्य
    Friday, December 27, 2024
    अन्य

      गरीबों को यूं मिल रहा है कीड़ायुक्त खुद्दी चावल, डीएम से हुई शिकायत

      “जहां एक तरफ  गरीब लाभुकों को दो रुपया चावल देकर सरकार वाहवाही लूट रही है। वहीं दूसरी तरफ कीड़ायुक्त व खुद्दी वाला चावल देकर गरीब लाभुकों के साथ भद्दा मजाक बनाकर रख दिया है।“

      chandi pds 2चंडी (संजीत कुमार)। नालंदा जिले में किसी भी शिकायत पर कहीं भी नाम मात्र की कार्रवाई देखने को मिलती है।

      समूचे नालंदा जिले में शिक्षकों की नियुक्ति में भारी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई लेकिन किसी भी जिम्मेवार अधिकारी ने अब तक उसकी कोई सुध नहीं ली।

      पीडीएस दुकानदारों में भी कीड़ायुक्त व खुद्दी चावल देखकर में अंदर ही अंदर ही आक्रोश उतपन्न हो रहा है।

      कुछ दुकानदार खुलकर तो नहीं लेकिन दबी जुवान से कह रहे है एसएफसी गोदाम में ऐसा घटिया चावल उतर रहा है कि जानवर भी इस चावल खा नहीं सकते है। तो हाँ गरीब लाभुकों को इस मुंह से यह चावल देगें।

      बताते चलें चार दिन पहले भी दो ट्रक कीड़ायुक्त चावल उतारा जा चुका है। लेकिन उसपर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।

      लेकिन वहीं घटिया चावल थरथरी व नगरनौसा के पीडीएस  दुकानदारों के यहां भेज दिया गया है।

      पीडीएस दुकानदार ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि घटिया चावल लौटाने के बजाय पीडीएस दुकानदारों के यहां भेज जा रहा है। जो लाभुको का गुस्सा हमें झेलना पड़ता  है।  

      एमओ मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि ट्रक पर से घटिया चावल को छांट कर वेलक्षी पैक्स को चावल दिया गया।

      नालंदा डीएम के दूरभाष पर किया शिकायत

      chandi pdsराजद नेता अर्जुन यादव ने घटिया चावल की शिकायत पर एसएफसी गोदाम जाकर चावल की जांच किया तो उसमें कीड़ायुक्त व खुद्दी वाला चावल पाया गया।

      इसकी शिकायत बीडीओ विशाल आनंद से किया।

      इस पर बीडीओ ने एसएफसी गोदाम मैनेजर को अपने कार्यालय बुलाया, लेकिन वह आने में आनाकानी करने लगा। वही इसकी सूचना नालंदा डीएम के दूरभाष पर भी दिया गया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!